कलेक्टर ने जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत भुरसीडीह स्थित मतदान केंद्र में लाईन में लगकर किया मतदान
मतदान केंद्र में व्यवस्थाओं का किया अवलोकन, बढ़ चढ़कर मतदान करने मतदाताओं से की अपील
सक्ती,
/ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तृतीय चरण अंतर्गत जनपद पंचायत सक्ती और जनपद पंचायत डभरा में आज सुबह 07 बजे से मतदान सुचारू रूप से हो रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 149 शासकीय प्राथमिक शाला भवन भुरसीडीह में आज लाईन में लगकर अपने मत का उपयोग किया। उन्होंने मतदान केंद्र में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्र की बेहतर साज-सज्जा और व्यवस्थाओं की सराहना की तथा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने उक्त मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और आमजनों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि जिले में निष्पक्ष और पारदर्शी पंचायत चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई है तथा सभी मतदान केंद्र में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है।