छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

माता परमेश्वरी महोत्सव 2026 सफलता पूर्वक संपन्न

image editor output image1131982007 17693398371603114112538480560280 kshititech

प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर मनाये जाने वाले माता परमेश्वरी महोत्सव 2026 का सफलतापूर्वक संपन्न हु
सक्ती  नगर के देवांगन युवा संगठन के द्वारा हर वर्ष आयोजित यह महोत्सव कार्यक्रम अखराभाठा में आयोजित था। जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रात: 9:00 बजे मां की स्थापना पूजन से शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम के अगले चरण में संगठन एवं समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा दोपहर 3:00 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शाम 7:00 बजे गंगा आरती के तर्ज ऋषभ तीर्थ दमऊधारा से पधारे पुरोहितों के द्वारा महाआरती की गई,जिसकी भव्यता मन को मोहने वाली थी।

कार्यक्रम में महाभंडारा के बाद बिलाईगढ़़ से आये गायक श्री अनिल देवांगन के द्वारा माता का जगराता किया गया।

अंत में संगठन के सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सहयोगियों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button