सक्ति, डॉ. पूजा अग्रवाल मैडम के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आरबीएसके–चिरायु टीम, डभरा द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिन्हांकन किया गया। चिन्हांकित बच्चों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), डभरा में किया जा रहा है।
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कुल 02 बच्चों में गंभीर जन्मजात बीमारियों की पहचान की गई, जिनमें
01 बच्चे में क्लेफ्ट लिप्स (Cleft Lips) तथा
01 बच्चे में जन्मजात मोतियाबिंद (Congenital Cataract) पाया गया। दोनों बच्चों का उपचार आरबीएसके–चिरायु योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।
उक्त बच्चों के उपचार में होने वाली समस्त लागत पूर्णतः निःशुल्क होगी। उपचार, रेफरल, दवाइयों, ऑपरेशन एवं फॉलो-अप सहित पूरी देखरेख आरबीएसके–चिरायु टीम द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
आरबीएसके–चिरायु कार्यक्रम के माध्यम से जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि गंभीर बीमारियों का समय पर उपचार सुनिश्चित किया जा सके।






