छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

टेमर में मितानिन दिवस पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं को किया गया सम्मानित,,

सक्ती  ग्राम पंचायत टेमर में 23 नवम्बर को मितानिन दिवस के अवसर पर माँ सरस्वती जी एवं भारत माता जी के तेल चित्र की पूजा अर्चना कर घूमधाम से ग्राम पंचायत टेमर के लोकप्रिय सरपंच चंद्र कुमार सोनी  के मुख्य अतिथि में एवं विशिष्ट अतिथि टेंकेश्वर पटेल के द्वारा मितानिन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ को साड़ी श्री फल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने कहा की मेरा सौभाग्य है की मेरे ग्राम की माताओ बहनो का सम्मान करने का मुझे अवसर मिला,उन्होंने कहा की ग्राम के विकास में आप सभी का सहयोग जरुरी है ग्राम में चल रहे अवैध शराब को आप सभी के सहयोग से बंद किया जाएगा कार्यक्रम को मितानिन समूह के मास्टर टेनर श्री मति नीरा बाघमारे ,जनपद सदस्य टंकेश्वर पटेल, विधायक प्रतिनिधि रथ राम पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्री मति माधुरी पटेल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर उपसरपंच योगिता घनश्याम पटेल, माधुरी पटेल, ज्ञान बाई पटेल, कुमारी पटेल, सुनीता देवांगन, मोहन कुमारी, शर्मिला विश्कर्मा, धन बाई पूर्णिमा, कुम्हार रमला यादव, चंद्र कला यादव, रामेश्वरी बरेठ, जानकी पटेल, योगेश्वरी पटेल, मीना भार्गव, संतोषी बरेठ ,कुलदीप पटेल, पंच हेमलता पटेल, हरीश पटेल, जमुना पटेल, तीज राम कुम्हार, पालू देवांगन ,फुल कुंवर साहू, ग्रामवासी उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Back to top button