सक्ती– परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ती में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ 15.नवम्बर को किया गया। वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलदीप जायसवाल (उपाध्यक्ष, क्रीड़ा भारती), पवन साहू (समाज सेवी), अश्विन पटेल (छत्तीसगढ़ पुलिस), गणपत पटेल (संचालक, आई सी ई कंप्यूटर सेंटर सक्ती), कृष्ण कुमार देवांगन (सचिव, परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति) एवं संस्था प्रमुख एम. विकास देवांगन के द्वारा वीणावादिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, विद्यालय का ध्वजारोहण, राज्य गीत एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्कूल वार्षिक खेल के अवसर पर विद्यालय परिवार के कक्षा नर्सरी से कक्षा 10 वीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग, 100 मी., 200 मी., 400 मी., म्यूजिकल चैयर रेस, प्ले विथ कोन, चॉकलेट रेस, बैलून रेस, स्पून रेस, सैक रेस, निडिल-थ्रेड रेस, फ्रॉग रेस, श्रो एंड हिट कॉम्पिटिशन, कैलिग्राफी कॉम्पिटिशन, लॉन्ग जम्प, गोला फेक, कब्बड्डी, आर्चरी, फुटबॉल, क्रिकेट, रैम्स कॉम्पिटिशन आदि का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर उपस्थित अतिथि कुलदीप जायसवाल ने संस्था के समस्त छात्र/छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारे जीवन में शारिरिक गतिविधियों की पर्याप्त आवश्यकता होती हैं। खेलों में शामिल होने से न केवल हमारा शारिरिक स्वास्थ्य बेहतर होता हैं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बढ़ता हैं। यह हमें अनुशासन, समय प्रबंधन और कड़ी मेहनत करना सिखाता है। खेल न केवल बॉडी की फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि मानसिक दृढ़ता और टीमवर्क को भी विकसित करता है। खेल दिवस हमें अनुशासन, संघर्ष, और समर्पण की महत्वता सिखाते हैं। हमें अपने जीवन में खेलों को एक महत्वपूर्ण स्थान देने का संकल्प लेना चाहिए। हम सभी मिलकर अपने दैनिक जीवन में खेलों को शामिल करें और नई पीढ़ी को भी खेलों की ओर प्रेरित करें। ततपश्चात अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सचिव एवं प्राचार्य के द्वारा विद्यालय के खिलाड़ि दानेश बरेठ (तीरंदाजी), अंकिता यादव (फुटबॉल), मनीषा धिरहे (फुटबॉल), सोनम देवांगन (फुटबॉल) को 25 शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान बनाने के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया एवं विद्यालय के खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं माया देवांगन, तारा देवांगन, लक्ष्मी प्रधान, गरिमा यादव, दीक्षा देवांगन, शारदा नामदेव, भुनेश्वरी बरेठ, स्वेक्षा रावत, प्रीति यादव, कुसुम देवांगन, चंचल यादव, दिपाली कसेरा, कुंती भार्गव, विजय केंवट, श्रद्धा देवांगन, नम्रता यादव, शाशि यादव, सूरज सोनी, दीपक वैष्णव, सन्नी उरांव, करन यादव, कुन्तला यादव, मनीषा महंत, अपेक्षा अग्निहोत्री, काजल कनौजे, निधि साहू, दामिनी सहिस, शोभारानी, शिवांगी चौहान, राधिका सिदार, अंशिका कसेर, धारवी सिदार एवं कमर्चारी रमा विश्वकर्मा, मंजू यादव, विनोदनी सोनी, संतोष सारथी एवं ममता यादव का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन संदीप देवांगन एवं लक्ष्मी प्रधान द्वारा किया गया।
183 2 minutes read




