छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

सक्ती कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

सक्ती  स्थानीय सक्ती कोतवाली में 16 अक्टूबर रात 9 बजे शांति समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस प्रशासन, नगर के प्रमुख नागरिकगण, समाजसेवी,शहर सराफा व्यापारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में आगामी त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, आपसी सौहार्द एवं सहयोग पर विशेष चर्चा हुई।

सक्ती थाना प्रभारी लखन पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी, अफवाह या विवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि 3 सवारी   मोटर साइकिल वाहनों का चालान किया जावेगा, और मोटर साइकिल एवं कार से फटाके फेंकने वालो पर सख्त त्वरित कार्यवाही की जावेगी। मीडिया एवं प्रेस प्रतिनिधियों ने भी शांति और जनजागरूकता फैलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में नगरपालिका के उर्जावान अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, सराफा एसोसिएशन सक्ती जिला के अध्यक्ष राजेश सराफ(राजू), सचिव आलोक (बिल्लू) सराफ,अनिल अग्रवाल (सत्यविद्या),अमित अग्रवाल,सुधीर सराफ, संदेश सराफ, किशन देवांगन,छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स सक्ती इकाई के अध्यक्ष मुकेश बंसल, मारवाडी युवा मंच के अध्यक्ष मनीष कथूरिया, टेमर सरपंच चंद्र कुमार सोनी, अधिवक्ता रथ राम पटेल के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

Related Articles

Back to top button