छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

सक्ती नगर में भी साँय – साँय हो रहा है विकास- उप मुख्यमंत्री अरुण साव नगरीय प्रशासन एवं लोकनिर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव ने किया सक्ती शहर के बुधवारी बाजार में अटल प्रतिमा का अनावरण एवं अटल परिसर का लोकार्पण, करोड़ों रुपए के नए विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण भूमि पूजन, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की मांग पर साढे तीन करोड रुपए देने की घोषणा, तो वहीं नपा उपाध्यक्ष भारत यादव की मांग पर सामुदायिक भवन एवं दीनदयाल उद्यान के जीणोद्धार के लिए भी हुई 90 लाख रुपये की घोषणा

image editor output image1260079193 17599179797867823555070373337397 kshititech

  बुधवार 8 अक्टूबर सक्ती शहर के लिए गौरवशाली दिवस रहा उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में  सांय सांय  हो रहा है  विकास- , उपमुख्यमंत्री  अरुण साव ने किया  शहर में अटल प्रतिमा का अनावरण एवं अटल परिसर का लोकार्पण, करोड़ों रुपए के नए विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण भूमि पूजन, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की मांग पर साढे तीन करोड रुपए देने की करी घोषणा, तो वहीं उपाध्यक्ष भारत यादव की मांग पर सामुदायिक भवन एवं दीनदयाल उद्यान के जीणोद्धार के लिए भी हुई 90 लाख रुपये की घोषणा ,,उपमुख्यमंत्री ने नगरपालिका के लोकप्रिय अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की तारीफ की उन्होंने कहा कि श्याम तो आप हो ही सुंदर भी बहुत हो और आपके साथ भारत भी है तो आपको भला और क्या चाहिये,,

image editor output image376269596 17599180035264053941606205102508 kshititech

सक्ती -छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अरुण साव ने 8 अक्टूबर को सक्ती नगर के बुधवारी बाजार में नगर पालिका परिषद द्वारा नवनिर्मित अटल परिसर का लोकार्पण किया वहां स्थापित अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया, जो की 30 लाख रुपए की लागत से स्थापित की गई है, साथ ही सोसायटी चौक से बुधवारी बाजार होते हुए गुरु नानक परिसर तक बीटी रोड निर्माण चौड़ीकरण एवं सौंदयीकरण लागत 309.17 लाख रुपए का लोकार्पण किया, साथ ही नालंदा परिसर  441.49 लाख का भूमि पूजन भी किया, इसके अलावा उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा लोक निर्माण विभाग  द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों में सड़कों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी किया गया, उपमुख्यमंत्री के सक्ती जिले में आगमन पर बाराद्वार शहर के बस स्टैंड में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नगर पंचायत के जन प्रतिनिधियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया,सक्ती के ह्रदय स्थल अग्रसेन चौक में जिला भाजपा सक्ती एवं नगर मंडल  के पदाधिकारियो ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया,   उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बुधवारी बाजार पहुंचने पर एनसीसी के विद्यार्थियों एवं कर्मा पार्टी द्वारा उनका स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया जहां भारत माता एवं अटल जी के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात नवनिर्मित अटल परिसर का एवं अटल प्रतिमा का अनावरण किया गया, कार्यक्रम के दौरान मंचस्थ अतिथियों में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, नगर पालिका  के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, नगर पालिका  के उपाध्यक्ष भारत यादव, जिला भाजपा के अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, नगर मंडल भाजपा के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रोपती कीर्तन चंद्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल, प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमती विद्या सिदार,, सांसद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र, सांसद प्रतिनिधि रंजन सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि अनुभव तिवारी, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता मांगेराम अग्रवाल, देवांगन समाज के प्रमुख गोविंद देवांगन, भवानी तिवारी सराफा एसोसिएशन सक्ती के जिलाध्यक्ष राजेश सराफ ,बिल्लू सराफ  सहित अनेको जनप्रतिनिधि एवं नेता मंच पर उपस्थित थे, उप मुख्यमंत्री का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय एवं उपाध्यक्ष भारत यादव ने करते हुए उनका शाल, श्रीफल से सम्मान भी किया व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया, इस दौरान नगरी प्रशासन विकास विभाग के उपसंचालक राकेश कुमार जायसवाल बिलासपुर ने भी मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया, कार्यक्रम में सक्ती जिले के कलेक्टर अमृत विकास टोपनो, जिला पंचायत के सीईओ वासु जैन, लोक निर्माण विभाग  की कार्यपालन अभियंता श्रीमती प्रियंका मेहता,  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरुण कुमार सोम, तहसीलदार विद्याभूषण साव भी प्रमुख रूप से मौजूद थे,  कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन देते हुए नगर पालिका सक्ती के लोकप्रिय अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा की सक्ती शहर जिला मुख्यालय का रूप ले चुका है परन्तु शहर को विकास के लिए और सहयोग की आवश्यकता है,  नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री से नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए विशेष योजना अंतर्गत राशि स्वीकृत करने की मांग की और कहा कि आपका स्नेह एवं आशीर्वाद सदैव शहर को मिलता रहा है, एवं आगे भी हम आपसे आग्रह करते हैं कि शहर के विकास के लिए राशि स्वीकृत करें, कार्यक्रम को भाजपा  के अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री जी का जिला मुख्यालय में आगमन हुआ है व शहर के विकास के लिए और अधिक राशि की आवश्यकता है, एवं हमारे इस शहर एवं जिले को आप अपना आशीर्वाद प्रदान करें, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में विष्णु देव की सुशासन वाली सरकार ने महतारी वंदन योजना सहित अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, तथा पीएम आवास योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्र के हमारे परिवार इससे लाभान्वित हो रहे हैं, एवं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देश के विकास को नई गति दी है तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में बारिश के बाद जहां समस्त खराब सड़कों की मरम्मत का काम तेजी गे चालू होगा तो वहीं हमने 800 नए टेंडर किए हैं, जिनको बारिश होत स्वीकृति का इंतजार है,

image editor output image 1143700486 17599180367833589859842563149098 kshititech

नगर पालिका को मिली नए विकास कार्यों की स्वीकृति

वहीं अरुण साव ने नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की शहर विकास की मांग पर साढे तीन करोड रुपए के नए विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही तथा उसे तुरंत स्वीकृति देने का आश्वाशन भी दिया, साथ ही नगर पालिका  के उपाध्यक्ष भारत यादव की मांग पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन के जीणोद्धार के लिए 50 लाख रुपए एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान के जीणोद्धार के लिए 40 लाख रुपए देने की घोषणा की

image editor output image 1147394570 17599180585506887798500470187446 kshititech

5 हितग्राहियों को सौंपी प्रधानमंत्री आवास की चाबी

साथ ही कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका क्षेत्र शक्ति के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत श्यामलाल जाटवार वार्ड क्रमांक 01, विक्रम कसेर वार्ड क्रमांक 2, महेश कुमार मिरी वार्ड क्रमांक 4, नंदकिशोर वैष्णव वार्ड क्रमांक 5 एवं श्रीमती तिहारिन बंजारे वार्ड क्रमांक 17 को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान की चाबी सौंप गई

नगर पालिका के 10 स्वच्छता दीदियों एवं स्वच्छता मित्रों का हुआ सम्मान

सक्ती नगर पालिका के अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली श्रीमती दिलबाई डेंसिल, श्रीमती तिहारिन बंजारे, श्रीमती जयंती भट्ट, लक्ष्मी सारथी, संतोष कुलदीप, सत्यवान छुरा, राकेश सोना, शंकर नायक, वजीर मोहम्मद एवं मनोज साहू को भी उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया

महिला समूह को मिला ग्रुप लोन

साथी राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आजीविका से जोड़ने के लिए ₹300000 ग्रुप लोन भी प्रदान किया गया, जिसमें मातृशक्ति व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी गोस्वामी को चेक प्रदान किया गया

स्टीट वेंडरो को प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत मिला चेक

एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत पथ विक्रेता शंकरलाल साहू को चाय एवं जूस के व्यवसाय हेतु ₹15000 का चेक तथा पथ विक्रेता दिलीप कुमार यादव को सब्जी के व्यवसाय हेतु ₹25000 का चेक वितरित किया

कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका सक्ती के पार्षद श्रीमती लता घरम रात्रे, लालू प्रधान, श्रीमती फतेश्वरी सुरेश साहू, उपाध्यक्ष भारत यादव, श्रीमती दीपा विकास अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा मनोज सोनी, गजेंद्र यादव पिंटू, श्रीमती उर्मिला संजय कश्यप, श्रीमती विजय लखन देवांगन, श्रीमती अनीता गोपाल यादव, दीपक सेवक रिकी, संतोष सोनी लाला, ताहेर कमर एवं गोविंद निराला मौजूद थे तथा पूर्व पार्षद भी इस दौरान मौजूद रहे

image editor output image 1726205518 17599181213058922354042721579086 kshititech

शहर के विभिन्न संगठनों ने भी किया उपमुख्यमंत्री का स्वागत

पहली बार नगर पालिका के कार्यक्रम में अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की पहल पर शहर के विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी, धार्मिक, व्यापारिक, संगठनों को आमंत्रित किया गया था जिसमें सक्ती शहर के जिला अधिवक्ता संघ, जिला सराफा एसोसिएशन, श्री हनुमान सेवा परिवार, श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति, प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शिव बारात आयोजन समिति, श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति, गायत्री परिवार , गौ सेवा समिति , यादव समाज , देवांगन समाज , अग्रवाल सभा  के प्रतिनिधियों ने भी माननीय उपमुख्यमंत्री का मंच पर  स्वागत किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका परिषद  के अधिकारी के कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा तथा पूरे कार्यक्रम क सफल बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा परिषद के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर श्री गोविंद देवांगन को भी व्यवस्था की दृष्टि से जिम्मेदारी दी गई थी ।एवं नगर पालिका  के उपयंत्री श्री नायक जी के नेतृत्व में समस्त कर्मचारी जुटे रहे । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय ने आगंतुक सभी अतिथियों एवं उपमुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया  कार्यक्रम को सफल बनाने में नगरपालिका के सभी कर्मचारियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया,

image editor output image524646878 17599180967944426045075817352219 kshititech

Related Articles

Back to top button