छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

नगरपालिका द्वारा जल आवर्धन योजना में किए जा रही मनमानी से सक्ती नगर में कीचड़, गंदगी व जलभराव की स्थिति,,,सीएमओ से मिले भाजपा पदाधिकारी,,,

सक्ती  पूर्व में 25 अगस्त को भाजपा पदाधिकारियों एवं पार्षदों द्वारा भी लिखित में दिया गया था तथा विस्तार से चर्चा के बाद निर्णय हुआ था कि 5 दिवस में मरम्मत कर क्षतिग्रस्त स्थलों को व्यवस्थित कर दिया जाएगा लेकिन आज दिनांक तक परिणाम नहीं दिखा,,, निर्माण एजेंसी को कीचड़ और गंदगी करने इनाम स्वरूप और भुगतान कर दिया गया,,,
जिसको लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा  08 सितंबर को पुनः cmo से मुलाकात कर व्यवस्था सुधार के लिए पुनः चर्चा की गई और निर्माण एजेंसी को नोटिस देकर तत्काल मरम्मत करवाने पर बात हुई जिसके बाद अबकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर नगरपालिका का घेराव व तालाबंदी करते हुए आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा,,,।

Related Articles

Back to top button