भाजपा सक्ती ग्रामीण मंडल की सेवा पखवाड़ा बैठक में पहुंचे पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, श्री अग्रवाल ने कहा- मोदी जी के जन्मदिन से लेकर गांधी जी की जयंती तक हमें बूथ स्तर पर करने हैं सेवा के कार्य
सक्ती– भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल सक्ती की सेवा पखवाड़ा बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन 12 सितंबर को किया गया, इस बैठक में मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल पहुंचे, इस दौरान बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर हुआ, तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष रामावतार अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सेवा के काम, रचनात्मक कार्य, जरूरतमंदों की सेवा के लिए कार्य योजना बनाई है,, हमें भी अपने-अपने बूथ स्तर पर इन सभी कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर संपादित करना है, एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 से लेकर आज तक पूरे देश में जनकल्याण के लिए सैकड़ो योजनाए प्रारंभ की है, एवं देश के विकास के लिए काम किया है, हमें इन सभी बातों को जन-जन तक पहुंचना है तथा हमारा एकमात्र लक्ष्य यही हो कि हम अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे एवं पार्टी की मंशा अनुरूप कार्यों को गति दें
इस दौरान सक्ती भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष पहलवान दास महंत ने भी सभी उपस्थित मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को कहा कि मंडल द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत अलग-अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है, वे सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्यों को करें तथा प्रतिदिन की रिपोर्टिंग मंडल को जरूर दें, ताकि कार्यक्रमों के संबंध में ऊपर जानकारी दी जा सके, इस दौरान जहां वृक्षारोपण के भी काम किए गए तो वहीं भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष लेखराम जयसवाल, रामानुज साहू सकरेली, रेशम लाल जायसवाल जुड़गा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, एवं सेवा पखवाड़े कार्यक्रम को लेकर सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी इसे बेहतर ढंग से संपन्न करने का संकल्प लिया साथ ही भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने को लेकर भी चर्चा हुई।।