सक्ती/- सक्ती जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमर में जगन्नाथ पूरी गए हुए समस्त पंचों एवम उनकी धर्म पत्नियो के साथ यात्रा से उत्कल स्प्रेश ट्रेन से सक्ती वापस आने पर सभी श्रद्धालुओ का ग्राम पंचायत टेमर के युवा सरपंच एवं समाज सेवी चन्द्र कुमार सोनी ने गमछा भेट कर स्वागत सत्कार किया एवं उन्हें बधाई एवम शुभकामनाए दी ||

52 Less than a minute