रावण का विशाल पुतला दहन बना आकर्षण
सक्ती नगर में दशहरा उत्सव इस बार भी धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में रावण का विशाल पुतला तैयार किया गया। सैकड़ों नागरिकों की मौजूदगी में आतिशबाज़ी और जयकारों के बीच रावण का दहन हुआ। रंग-बिरंगे पटाखों ने वातावरण को रोमांचित कर दिया।
स्टार नाइट में गूंजे गीत और नृत्य
दशहरा उत्सव के उपरांत आयोजित स्टार नाइट में गायक और नृत्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। शानदार गीत-संगीत और नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। देर रात तक दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे।
अतिथि और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद कमलेश जांगड़े शामिल हुए। विशेष अतिथियों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल, दिनेश शर्मा, आयुष शर्मा, जय किशन केडिया, आनंद अग्रवाल, संजय रामचंद्र सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मंचासीन रहे।
आयोजन समिति की सक्रिय भूमिका
संरक्षक मंडल से श्याम सुंदर अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, संजय रामचंद्र, कन्हैया गोयल, प्रकाश अग्रवाल ट्राली, महेंद्र जिंदल, मुकेश बंसल, रवि अग्रवाल अशोका की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संयोजन सुधीर शराफ ने किया।
मंच की कार्यकारिणी से अध्यक्ष मनीष कथूरिया, सचिव अभिषेक अग्रवाल गोलू, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल सहित अनुराग जिंदल, गजेंद्र डालमिया, सुमित शर्मा, आलोक अग्रवाल जिमी, राजीव अग्रवाल, पंकज बंसल, सहर्ष अग्रवाल, सौरभ कथूरिया, गोपाल मित्तल, पीयूष कथूरिया ने आयोजन में सक्रिय योगदान दिया।
जनसैलाब उमड़ा, नगर रहा जगमगर रोशन
दशहरा पर्व पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से परिवार सहित लोग उपस्थित हुए। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर कार्यक्रम का आनंद लिया। आतिशबाज़ी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उत्सव को यादगार बना दिया। नगर के प्रमुख मार्गों पर भी दिनभर रौनक बनी रही।





