छत्तीसगढ़सक्ती

सक्ती थाना प्रभारी अनवर अली की बड़ी करवाही, राज महल में हमले आरोपी टेकचन्द जैसवाल गिरफतार ! और अतिरिक्त जिला एवम् सत्र न्यायाधीश जांजगीर द्वारा जमानत भी ख़ारिज की गई ।


सक्ती 8 जुलाई 2025- SP अंकिता शर्मा और सक्ती SDOP मनीष कुंवर के मार्गदर्शन से सक्ती थाना प्रभारी SI अनवर अली ने एक बड़ी करवाई करते हुए राज महल (पीला महल)में हुए हमले के फरार आरोपी टेकचन्द जैसवाल को जेल भेज दिया है
दरअसल पीड़िता ने 25 जून 2025 को सक्ती थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी सक्ती निवासी अमंक जोशी,राजकुमार, राजेश शर्मा एवं उनके साथ आय हुए अन्य लड़को ने पीला महल में डकैती की नियत से तोड़ फोड़ की और पीड़िता को महल से बाहर निकाल कर अंदर से ताला बंद कर दिया था ।और महल के अंदर हथियारबंद अपराधियों द्वारा डकैती एवम् तोड़ फोड़ की कारवाही अपराधियों के द्वारा बेधड़क चलती रही ।महल के अंदर पीड़िता के रूम के दरवाज़े को दोड़कर कैश पैसे जेवरात लूट रहे थे दरवाजो को तोड़कर अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया है ।साथ ही पीला महल में मौजूद पीड़िता सहित अन्य कर्मचारियों पर लाठी डंडा हथियार हथौड़े एवं टांगी से जानलेवा हमला भी किया है ।
SP अंकिता शर्मा के द्वारा फरार आरोपियों को शीघ्र पता तलाश हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के परिपालन में फरार आरोपीगण की पता तलाश की जा रही थी।मुखबिर से सूचना मिला की फरार आरोपी टेकचन्द जैसवाल साकिन सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती अपने घर पर आया हुआ है सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर टेकचन्द जैसवाल को हिरासत में लिया गया और जेल भेज दिया गया है ।प्रकरण के अन्य आरोपीगण घटना घटित कर फरार है,जिनकी पता साजी की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button