छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

सक्ती शहर में 12 इंच के रावण ने बनाया माहौल, अमित तम्बोली की कलाकारी को सलाम

सक्ती   सक्ती शहर के होनहार कलाकार  अमित तम्बोली किसी परिचय के मोहताज नहीं है वे हर प्रमुख त्यौहार में हमेशा अपनी कलाकारी से जनमानस को अपनी सुंदर कलाकारी से आकर्षित करते है इस बार उन्होंने दशहरा के पावन पाएव में   12 इंच के  रावण का अपनी कलाकृति से रूप दिया,12 इंच का रावण, महादेव और रावण के प्रमुख संवाद का वर्णन करता हुआ ठहाके लगाता हुआ लोगों का मनोरंजन किया ।

स्टोरी:- रावण शंकर भगवान की तपस्या करते है और शंकर भगवान प्रसन्न होकर वरदान देते और वो वरदान है चकरी चरण पादुका(स्केट बोर्ड) जिसे पाकर रावण प्रसन्न है और उस चकरी चरण पादुका को पहन कर चारो तरफ घूम रहा है। महादेव पार्वती माता के साथ चाँद पर सवार है बादलों के बीच में बहुत ही सुंदर चित्रण के साथ दर्शाया गया है,कलाकार अमित तम्बोली के इस सुंदर वर्णन की नगरवासियों ने जमकर प्रशंशा की है।

image editor output image 399912829 17594646192047158506498570117916 kshititech

Related Articles

Back to top button