अंकित अग्रवाल की अगुवाई में* *सामुदायिक सहभागिता के क्षेत्र में जिला संघ को मिल रही विशेष* पहचान
सक्ती भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल डा. रामेन डेका के मुख्य संरक्षण व यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय के संरक्षण, तथा सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता , व राज्य मुख्य आयुक्त डा .सोमनाथ यादव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में जारी वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता को शामिल किया गया है। इसी तारतम्य में सक्ती के कलेक्टर एवं जिला मुख्य संरक्षक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अमृत विकास तोपनो के संरक्षण, जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के मार्गदर्शन व अगुवाई एवं जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन जिला आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती डा.कुमुदिनी बाघ द्विवेदी के दिशा निर्देशन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के द्वारा सामाजिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत दृष्टि बाधित दिव्यांग जनों को समाज की मुख्य धारा में लानें हेतु छत्तीसगढ़ सर्व दिव्यांग कल्याण संघ द्वारा सक्ती में संचालित दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के पदाधिकारियों ने दृष्टि बाधित दिव्यांग जनों के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित इंदिरा गाइड्स दल की बहनों ने दृष्टि बाधित दिव्यांग भाईयों की कलाई पर राखी बांधी , उनका मुंह मीठा कराया और उन्हें रक्षाबंधन पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांग जनों में सामान्य से अधिक अद्वितीय एवं अद्भुत कार्य कुशलता होती है, अपनी प्रबल इच्छाशक्ति एवं एकाग्रता के कारण कठिन से कठिन कार्य को बड़ी आसानी से सीख जाने का हुनर होता है , उन्हें सहारे की नहीं बल्कि अवसर की जरूरत है।कार्यक्रम के दौरान दृष्टि बाधित दिव्यांग जनों के संगीत प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया श्री अग्रवाल ने कलाकारों को पुरस्कृत किया एवं विद्यालय के दिव्यांग बच्चों की देखभाल के लिए 11000 रूपए तात्कालिक नीजि आर्थिक सहयोग राशि विद्यालय के संचालक यशवंत आदिले को सुपुर्द करते हुए कहा कि वे ईश्वर की कृपा से यथाशक्ति उनकी मदद के लिए तत्पर हैं।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती दिव्यांग जनों की सेवा को अपना सौभाग्य समझता है एवं इसके लिए सदैव *तैयार* है।
उन्होंने समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु विद्यालय संचालन के लिए छत्तीसगढ़ सर्व दिव्यांग कल्याण संघ को इस पुनित कार्य के लिए साधुवाद दिया। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परसदाकला की प्रभारी प्राचार्य एवं इंदिरा गाइड्स दल की सक्रिय यूनिट लीडर कमलादपि गबेल ने स्मृति भेंट स्वरूप विशेष विद्यालय को दरी भेंट की।
इस अवसर पर विशेष विद्यालय संस्था के अध्यक्ष बिन्दु आदिले, प्राचार्य सुश्री ज्योति, छात्रावास अधीक्षिका नीतू टंडन, विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी, विशेष विद्यालय के विद्यार्थी, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्यता लक्ष्मीनारायण क्षत्री,राजेन्द्र बेहरा,विनिता राठौर, दुर्गा बेहरा, गाइडर जयंती खम्हारी एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के पदाधिकारी, स्काउट एवं गाइड बच्चे शामिल हुए।
कार्यक्रम का कुशल संचालन लक्ष्मीनारायण क्षत्री व्याख्या के द्वारा किया गया एवं विशेष विद्यालय संचालक यशवंत आदिले ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।