छत्तीसगढ़शिक्षासक्ती

परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ती की छात्रा भूमिका बरेठ का आवासीय खेल अकादमी में चयन

image editor output image 28395185 17480724520165232316587686973561 kshititech

सक्ती– परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ती की छात्रा कु. भूमिका बरेठ पिता शशिभूषण बरेठ का संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ के तहत विभागीय आवासीय खेल अकादमी हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में तीरंदाजी खेल चयन में स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय, माता- पिता, गुरुजनों एवं शहर का नाम गौरवान्वित किया। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ के तहत विभागीय आवासीय खेल अकादमी हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में खिलाड़ियों का प्रवेश नवीनीकरण एवं नवीन प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन तीरंदाजी (बालक/बालिका) एवं फुटबॉल (बालिका) खेल हेतु दिनांक 21.04.2025 से 23.04.2025 तक स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा एवं तीरंदाजी एरिना (बालिका खेल छात्रावास के सामने) तथा आवासीय हॉकी (बालक/बालिका) एवं एथलेटिक्स (बालक/बालिका) खेल का चयन ट्रायल दिनांक 25.04.2025 से 27.04.2025 तक स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा एवं हॉकी स्टेडियम पिच-02 में संपन्न हुआ है। उक्त चयन ट्रायल में सम्मिलित खिलाड़ियों का मोटर एबिलिटी एवं कौशल परीक्षण लिया गया है, जिसके पश्चात् खेल विधावार खिलाड़ियों की चयन सूची जारी की गयी है। जारी चयन सूची अनुसार आवासीय खेल अकादमी रायपुर हेतु विद्यालय परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ती से चयनित खिलाड़ी भूमिका बरेठ पिता शशिभूषण बरेठ को अकादमी से निःशुल्क तीरंदाजी खेल कौशल की ट्रेनिंग दी जायेगी। इस शुभ अवसर पर परमेश्वरी पब्लिक स्कूल प्राचार्य ने चयनित खिलाड़ी एवं क्रीड़ा शिक्षक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि विद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों के अंदर छिपे हुए खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, जिसके लिए विद्यालय के द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के खेलकूद के लिये अनेक शिक्षक/शिक्षिकाओं की नियुक्त किया गया है। आप सभी अपना अच्छा खेल प्रदर्शन रखते हुए निरंतर अभ्यास जारी रखे, हमेशा आगे बढ़ते रहे। विद्यालय परिवार विद्यालय के सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते है एवं विद्यालय परिवार ने चयनित खिलाड़ी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तीरंदाजी के सभी खिलाड़ी क्रीड़ा शिक्षक करण यादव के मार्गदर्शन में निरंतर अभ्यास कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button