सक्ती 2 अप्रेल को सुबह भक्तो की टोली वैष्णव देवी माता जी के दर्शन के लिए ग्राम पंचायत लिमतरा से दर्राभाठा, टेमर, सोंठी, बोइरडीह, गोढ़ी, ढीमानी होते हुये पवित्र धाम उल्दा गाँव पहुंची
आज श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना कर लिमतरा से वैष्णव देवी दर्शन हेतु पद यात्रा में भक्तों की टोली निकली,, यात्रा में निकले भक्तों को पोहा प्रसाद का वितरण किया गया पैदल यात्रा में विशेष रूप से सक्ती जेल के जेलर सतीश भार्गव भी शामिल हुए,,
यात्रा में कोंडके मौर्य, अमित, सुनीता तम्बोली, सोनू देवांगन, महेन्द्र गबेल, घनश्याम साहू, दिनेश साहू, हुताशन देवांगन, राकेश टंडन, ओमप्रकाश वैष्णव, रिंकू निर्मलकर के अलावा अनेक भक्तगण शामिल हुए।