छत्तीसगढ़धर्मसक्ती

महामाई दाई मंदिर में चैत्र नवरात्रि की तैयारी जोरों पर –

मंदिर परिसर में हिन्दू नव वर्ष पर की जावेगी भव्य दिप प्रज्वलन।।

सक्ती/_ हिंदू धर्म के मुख्य व्रत-त्योहारों में से एक नवरात्रि को माना जाता है। इस बार रविवार 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नवरात्र में अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व माना जाता है। इस तारतम्य में जिला मुख्यालय सक्ती के विशाल दर्री तालाब के किनारे विराजे मां महामाई दाई मंदिर में चैत्र नवरात्रि की तैयारी नवरात्रि के तैयारी के संबंध में प्रारंभ हो गयी है। मंदिर के मुख्य पुजारी  ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां महामाई दाई मंदिर में नवरात्रि की तैयारी जोरो पर है। घट स्थापना अभिजीत मुहूर्त के साथ नवरात्र प्रारम्भ होगा। मंदिर परिसर को साफ-सफाई कर रंग-रोगन किया जा किया जा रहा हैं। इस वर्ष मंदिर के चारो तरफको आकर्षक लाईटे व झालरो से सजाया जायेगा। नवरात्रि के दोनो पर्व पर भक्तगण दूर-दूर से मां देवी दाई का दर्शन करने पहुंचते है। उन्होनें बताया कि इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह सैकड़ों की संख्या में ज्योति कलश प्रज्जवलित किया जा रहा है। जिसका रसीद कटना माह भार पहले से शुरू कर दी गयी। मां के भक्त जो है अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए आस्था के ज्योत जलवाते है। 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्र महापर्व में अत्यंत भक्तिमय माहौल जांजगीर के पुरानी बस्ती में देखने को मिलता हैं, साथ ही 30 मार्च को ही हिन्दू नववर्ष के अवसर पर मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलन भी किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button