चुनावछत्तीसगढ़राजनीतिसक्ती

उपमख्यमंत्री विजय शर्मा ने चिराग को प्रचंड वोटो से जिताने मांगा सक्ती की जनता से वोट-

सक्ती/ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा चुनावी समर में नगरपालिका सक्ती के युवा प्रत्याशी चिराग अग्रवाल के लिए वोट मांगने व भाजपा कार्यकर्ताओं को चार्ज करने अपने दौरा कार्यक्रम में पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया वहीं चिराग को स्वच्छ छवि का प्रत्याशी बताया।
बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का समर तेज है, वहीं निकाय चुनाव में वोटिंग राजनीतिक दलों के सिम्बॉल के अनुसार होना है, वहीं सक्ती नगरपालिका में भाजपा ने 27 वर्षीय युवा चेहरा चिराग अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसके लिए आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा नगर के शुभम ग्रीन्स पहुंच कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, अपने संबोधन में विजय शर्मा ने कहा कि पूर्व में पाँच साल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी जहां सिर्फ़ घोटाला ही घोटाला हुआ, और प्रदेश के जानता के लिए जो पीएम आवास बनना था उसे रोक दिए थे, जिसको लेकर भाजपा उग्र आंदोलन की थी और प्रदेश की जानता से वादा भी की थी की भाजपा सरकार बनते ही पीएम आवास बहाल होगा और जानता को उनका हक मिलेगा, श्री शर्मा ने आगे कहा कि तत्कालीन पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह कहते हुए पंचायत मंत्रालय छोड़ा था कि प्रदेश की जानता के आवास के लिए जो राज्यांश राज्य सरकार को देना था वह नहीं दिया जा रहा है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि हमारी सरकार जैसे ही छत्तीसगढ़ में बनी हमने अट्ठारह लाख आवास स्वीकृत किए और बहुत जल्द ही प्रदेशवासियों का पूरा आवास बनकर तैयार हो जाएगा । नक्सल समस्या पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने प्रण लिया है की 2026 तक प्रदेश से नक्सल समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और हमारे पुलिस, सीआरपीएफ और देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां अपनी पूरी ताकत से नक्सल समस्या को खत्म करने भिड़ी हुई है और तय समय सीमा में छत्तीसगढ़ से लाल आतंक समाप्त कर यहां अमन और चैन की हवा बहायेंगे, वहीं श्री शर्मा ने आगे कहा कि जिस तरह से आपलोग भाजपा पर भरोसा कर केंद्र में और राज्य में भाजपा की सरकार लाए उसी तरह सक्ती नगर पालिका में भी भाजपा को जितायें ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार से सक्ती का सर्वांगीण विकास हो, श्री शर्मा ने आगे कहा कि आपका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बहुत युवा है और इसके आगे बढ़ने की बहुत ज़्यादा संभावनाएं हैं ऐसे युवा को हमने मौक़ा दिया है और अब आपको इसके उज्ज्वल भविष्य के लिए इसे जिताना है और बहुत आगे तक ले जाना है, श्री शर्मा ने आगे कहा कि मैं भी एक ज़मीनी कार्यकर्ता हूं और मुझे भाजपा ने विधानसभा में टिकट दिया आप देवतुल्य जानता ने मुझे जिताया और आज मैं प्रदेश में उपमुख्यमंत्री हूं ऐसे ही चिराग़ को भी आप अपना सहयोग दें क्यूंकि यहां जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं वो भागे हुए हैं उनके पति पर बहुत सारे आरोप हैं, साथ ही कांग्रेस से भाग कर एक निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं जो लोगों को डराते धमकाते हैं ऐसा मैंने सुना है लेकिन चिराग अग्रवाल युवा और साफ़ सुथरी छवि के हैं आपको ये डराए धमकायेंगे नहीं बल्कि साथ मिलकर नगर विकास करेंगे, तो तय अपलोगों को करना है और युवा सोंच को आगे बढ़ाते हुए चिराग़ को जिताना है ।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए विजय शर्मा ने कहा की नगर में सटोरियों और अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनके लोग कोयले के घोटाले में, पीएससी के घोटाले में, शराब घोटाले में बलौदा बाजार की घटना, सूरजपुर की घटना में, बीजापुर की घटना ने उनके कार्यकता से लेकर नेता बड़े बड़े आरोप में जेल में बंद है वे लोग आरोप पत्र जारी कर रहे है।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला सहित भाजपा जिलाअध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, रामावतार अग्रवाल, संजय रामचंद्र, अनूप अग्रवाल, प्रेम पटेल, पहलवान दास महंत , पूर्व विधायक खिलावन साहू, जिलापंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, रामनरेश यादव, रंजन सिन्हा, सैयद आबिद सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता और पार्षद प्रत्याशी सहित अध्यक्ष पद प्रत्याशी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button