सक्ती सक्ती जिलान्तर्गत ग्राम – हरदी में
में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने की शिकायत में आबकारी विभाग सक्ती से सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल और आबकारी उपनिरीक्षक घनश्याम प्रधान ने संयुक्त टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की । इसमें नाला किनारे 2 चढ़ी शराब भट्ठी मिली। जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। प्लास्टिक पन्नी में रखा
महुआ शराब – 45 लीटर
महुआ लाहन – 20 बोरी प्रत्येक में 20 किलो कुल 400 किलो महुआ लाहन लावारिस बरामद किया गया ।आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल ने कहा की सक्ती जिले में किसी भी प्रकार अवैध शराब बनाने वाले को नहीं बख्शा जाएगा,, एवं उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
81 Less than a minute





