सक्ती – श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के लोकप्रिय पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव के जन्म दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओं ने श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पहुंच कर उनके जन्मदिन पर शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर बधाई दिया। इन पलों में युवा मोर्चा के रोशन राठौर,सोमेश सोनी,सूरज देवांगन, लाखन नामदेव,परमेश्वर साहू, देवाशीष पटेल, विजय साहू, राम अवतार साहू,अनुराग विश्वकर्मा आदि के साथ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के संरक्षक एवं अधिवक्ता चितरंजय पटेल, नारायण मौर्य कोंडके की गरिमामय उपस्थिति रही। युवा मोर्चा की ओर से लाखन नामदेव ने स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि आप हमेशा हनुमान लला के चरणों की सेवा करते रहें और श्रद्धालुओं पर आपका अपनत्व एवं प्रेम स्नेह बरसता रहे।
विदित हो कि आज श्री सिद्ध हनुमान मंदिर नगर में युवाओं के आस्था केंद्र बना हुआ है तथा सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने जन्मदिन पर श्री हनुमान जी के चरणों में मत्था टेक कर जन्मोत्सव मनाते आ रहे हैं, जो वर्तमान परिवेश में सनातन संस्कृति पुनर्स्थापन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।
1 1 minute read





