छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

आश्रम केरीबंधा में दीप प्रज्वलीत प्रधानपाठक मयंक चंद्रा के सानिध्य में हुआ दीप प्रज्वलित


सक्ती  छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने “विष्णु का दीया” में कहा कि कार्यक्रम दीपावली पर्व को शिक्षा और संस्कारों से जोड़ने की एक अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य बच्चों के जीवन में ज्ञान का महत्व स्थापित करना और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करना है।

श्री यादव ने संदेश दिया कि दीपावली का दीया केवल रोशनी का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह ज्ञान, उम्मीद और उज्ज्वल भविष्य का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सपना है कि छत्तीसगढ़ का हर बच्चा शिक्षा के प्रकाश से रोशन हो और पूरे प्रदेश का नाम गौरव के साथ ऊँचा करे। जिस तरह छोटा-सा दीपक अंधकार को मिटा देता है, उसी प्रकार शिक्षा भी जीवन के अज्ञान और कठिनाइयों को दूर कर देती है।

मंत्री यादव ने विद्यार्थियों और शिक्षकों से आह्वान किया है कि इस दीपावली पर सभी बच्चे अपने-अपने विद्यालय में एक दीया अवश्य जलाएँ। यह दीया केवल उत्सव का हिस्सा नहीं होगा, बल्कि यह शिक्षा, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास का प्रतीक बनेगा। यह संकल्प हमें यह याद दिलाएगा कि शिक्षा ही जीवन का सच्चा दीप है, जो न केवल व्यक्ति को बल्कि पूरे समाज को प्रकाशमय बनाती है। शिक्षा मंत्री के उपरोक्त कथन के अनुपालन में शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम शाला केरीबंधा विकासखंड सक्ती जिला सक्ती में प्रधानपाठक मयंक कुमार चंद्रा के निर्देशन में दिवाली के सुअवसर पर दीप प्रज्वललीत किया गया।

Related Articles

Back to top button