सक्ती (सुघर गांव)। जिले के जैजैपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा में गौठान में बीते 20 अक्टूबर को 04 से 05 गायों की मौत हो गई है। इनकी सुध लेने वाला कोई नही है और शवों को बाहर किसी गड्ढे में फेंक दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा के गौठान में इन दिनों भूख प्यास से गायों की मरने खबर आई है जो कि ग्राम के सरपंच की घोर लापरवाही को दर्शाता है। एक तरफ सरपंच श्रीमती शिवकुमारी पुरन लहरे नें अपनी चुनावी घोषणा पत्र के 05 वें बिंदु में साफ लिखती है कि चुनाव जीतने के बाद आवारा पशुओं के लिए उचित व्यवस्था किया जायेगा लेकिन दूसरी तरफ हकीकत कुछ और ही नजर आ रहा है गौठान आवारा पशु तो हैं लेकिन उनके लिए चारा पानी की कोई व्यवस्था नही किया गया है जिसके कारण आवारा पशु तड़प तड़प के मर रहे हैं और उसे आवारा कुत्ते नोच – नोच के खा रहे हैं। रोज एक न एक गाय यहाँ भूख से मर रहे हैं लेकिन सुध लेने वाला कोई नही है।
24 1 minute read




