छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

डॉ महन्त ने विधायक निधि से एक करोड़ तेरह लाख के निर्माण कार्य स्वीकृति प्रदान की

सक्ती  छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त ने विधानसभा क्षेत्र सक्ती में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए एक करोड़ तेरह लाख की स्वीकृति प्रदान की हैं। डॉ महन्त ने विधायक निधि से सभी निर्माण कार्य स्वीकृत किये हैं जिसमें मुक्ति धाम छतदर चबूतरा मंगल भवन एवँ अन्य कार्य शामिल है विकास खंड सक्ती में 88 लाख रुपये 25 लाख बमनहीनडीह एवँ बलौदा ब्लॉक के विधानसभा क्षेत्र सक्ती अंतर्गत आने वाले ग्राम शामिल है ।कलेक्टर कार्यालय के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने इस सम्बंध में बताया कि डॉ चरण दास महन्त ने इस आशय का पत्र कलेक्टर सक्ती को विधायक निधि से स्वीकृति प्रदान कर प्रेषित किया जिसमें विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विकास कार्य जिसमें मोहगांव हरेठी नवापारा खुर्द बैलचुआ ऋषभतीर्थ रगजा सालिहा भाटा अमलडीहा जाजंग पलाडि खुर्द घुई चुआ गड़गोड़ी बेल्हाड़ीह में मुक्तिधाम शह प्रतीक्षालय सोंठी मरकामगोडीआमापाली बरपाली कला नवापारा कला लहंगा में मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय ग्राम सकरेली सोंठी असोंदा रगजा सकरेली बा मे छतदार चबूतरा गिधौरी मे मंगल भवन सारागांव मे भवन निर्माण एवं आत्मानंद स्कूल मे शौचालय चोरिया मे मुक्तिधाम माहौदा एवं झरना मे छतदार चबूतरा स्वीकृत किया गया है कार्य सभी निर्माण कार्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के मांग पर स्वीकृत किया गया है
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक यादव ने कहा कि डॉक्टर महंत विधानसभा शक्ति क्षेत्र के लिए विकास कार्यों में लगातार विकास कार्य को गति दे रहे हैं
इसके लिए विधानसभा सक्ती के कांग्रेस जन एवं पंचायत प्रतिनिधि ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button