छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

मालखरौदा सदभावना भवन में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से हुआ संपन्न

सक्ती/मालखरौदा   छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम दिनांक 03/09/2025 को सदभावना भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग मालखरौदा परियोजना विभाग  द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेगा हेल्थ कैम्प जो की स्वास्थ विभाग के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ जिसमे बीपी जाँच,सुगर जाँच,दवा वितरण,किया गया ,आयुष विभाग द्वारा भी आयुर्वेदिक दवा,काढ़ा का वितरण किया गया ,इसके साथ ही वर्तमान में आंगनबाड़ियों में जारी पोषण पेटी महाभियान के तहत पोषण थाली ,ईसीसीई के तहत मिट्टी के खिलौनों की प्रदर्शनी की गई ,10वि,12वी के ब्लॉक टॉपर को सम्मानित किया गया,स्वस्थ बालक बालिका सम्मान ,रजत महोत्सव की थीम पर रंगोली प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष कविशरण वर्मा ,उपाध्यक्ष रितेश साहू,सभापति खीक बाई मनहर ,सीईओ संदीप कश्यप ,सीडीपीओ मलय धुरंधर,बीएमओ मृत्युंजय राठौड़ उपस्थित थे ,कार्यक्रम के समापन मलय धुरंधर द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ ही सभी को ज़्यादा से ज़्यादा पोषण पेटी का उपयोग करने के निवेदन के साथ संपन्न हुआ ,एक कदम पोषण की ओर हर रोज़ का नारा दिया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button