जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में महाशिविर ज्वाल समारोह सम्पन्न।
जिला मुख्य आयुक्त ने सभी प्रशिक्षु स्काउटर गाइडर को दी बधाई
सक्ती भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल डॉ.रामेन डेका के मुख्य संरक्षण व यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय के संरक्षण तथा सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता व राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में स्काउटिंग- गाइडिंग गतिविधि के विस्तार के लिए सभी विद्यालयों में बालक -बालिकाओं के लिए स्काउट्स गाइड्स दल संचालक हेतु यूनिट लीडर तैयार करने के लिए राज्य भर के विभिन्न जिलों में बेसिक यूनिट लीडर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है ।इसी कड़ी में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती की यूनिट लीडर बेसिक प्रशिक्षण की बहुप्रशिक्षित मांग को राज्य मुख्यालय ने स्वीकृति प्रदान कर जिला में यूनिट लीडर बेसिक प्रशिक्षण की अनुमति प्रदान की गई ।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती द्वारा कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के संरक्षण ,जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त कुमुदिनी बाघ द्विवेदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में दिनांक 18 /08/ 2025 से 24 /08 /2025 तक शासकीय अनुसूचित जाति बालक आश्रम शाला अड़भार में आयोजित किया गया।इस प्रशिक्षण में स्काउट मास्टर के लिए 17,गाइड कैप्टन के लिए 15,रोवर स्काउट लीडर के लिए 18 एवं रेंजर लीडर के लिए 18 इस तरह कुल 68 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को बेसिक ट्रेनिंग में भाग लिया। प्रशिक्षण के लिए राज्य मुख्यालय द्वारा दक्ष एवं कुशल तथा स्काउटिंग- गाइडिंग के विषय विशेषज्ञ संचालक मंडल का गठन किया गया गया। जिसमें स्काउट विभाग के शिविर संचालक दिगंबर सिंह कौशिक ए .एल .टी. (कोरबा), सहायक शिविर संचालक प्रीतम राजवाड़े (कोरबा), पूरन लाल पटेल (जांजगीर ),रोवर विभाग के शिविर संचालक अक्षय सतपथी ए.एल.टी( रायगढ़ ),सहायक शिविर संचालक संतोष त्रिपाठी (बिलासपुर ),गाइड विभाग की शिविर संचालक डॉक्टर धनमत महंत ए. एल.टी .(जांजगीर), सहायक शिविर संचालक पूर्णिमा पूर्णिमा भट्टाचार्य (कोरबा )अर्चना मसीह ( जी.पी.एम) व रेंजर विभाग की शिविर संचालक साहिना परवीन ए.एल.टी.(रायपुर ) सहायक शिविर संचालक संचालक लक्ष्मी किरण महंत (रायगढ़ ) ने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया।प्रशिक्षण शिविर समापन की पूर्व संध्या पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं जिला मुख्यालय आयुक्त सुमीत शर्मा , नितिन सोनी संचालक गुंजन पब्लिक स्कूल सक्ती एवं लखेश्वर श्याम , प्रधान पाठक पोता व समाज सेवी के विशिष्ट आतिथ्य में महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें प्रशिक्षु स्काउटर एवं गाइडर ने देश भक्ति एवं लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परसदा खुर्द के सक्रिय यूनिट लीडर कमलादपी गबेल एवं सुरेन्द्र सिदार द्वारा प्रशिक्षित राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउट्स एवं गाइड्स बच्चों एवं शिविर में अपनी सेवा के द्वारा अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले रोवर एवं रेंजर बच्चों को जिला मुख्य आयुक्त के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौद से रोवर विद्यासागर, अभिषेक, अमित बंजारे , हलधर साहू,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसनियाकला से रोवर मयंक खूंटे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौद से रोवर हलधर साहू , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवराघटा से रोवर रणवीर चौहान, मुकेशखूंटे ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदा खुर्द से रोवर लक्की सिदार, रोहन कुमार केवट, पुष्कर सिंह जगत और देवराज पटेल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती से रेंजर खुशी खूंटे ,खिलेश्वरी कर्ष, खुशी यादव, लिपिका साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपोस से रेंजर ममता यादव ,अनीता पटेल, ज्योति बरेठ, सानिया बघेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसानिया कला से रेंजर अनीशा सिदार ,मौलश्री सिदार को सेवा प्रमाण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी प्रशिक्षित यूनिट लीडरों से हमारा जिला संघ और मजबूत बनेगा एवं सेवा कार्यों में और गति आएगी।
वहीं विशिष्ट अतिथि जिला मुख्यालय आयुक्त सुमित शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स अपने निस्वार्थ सेवा भावना के लिए जाने जाते हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि लखेश्वर श्याम ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बच्चों में अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना का विकास करता है।
इस अवसर पर संचालक मंडल के साथ जिला संघ सक्ती पदाधिकारी एवं यूनिट लीडर मौजूद रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन भानु लाल महंत जिला सचिव ने किया, एवं आभार प्रदर्शन श्याम मनोहर द्विवेदी सहायक जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) के द्वारा किया गया।