छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेश सेवक का निधन…

नरेश सेवक एक नेक दिल एवं बेबाक इंसान थे…अधिवक्ता चितरंजय पटेल

सक्ती  अधिवक्ता संघ सक्ती के अध्यक्ष, आंग्ल भाषा प्रचार समिति द्वारा संचालित एम एल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल सक्ती के संचालन समिति के सचिव, राज महल सक्ती के कट्टर समर्थक वरिष्ठ कांग्रेसी नरेश सेवक (अधिवक्ता) का 23 अगस्त को मुंबई के प्रतिष्ठित अंबानी हॉस्पिटल में उपचार के दरमियान निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम सक्ती में 24 अगस्त को होगा ।
उनके निधन पर जिला अधिवक्ता संघ के अलावा अन्य अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के साथ न्यायालयीन परिवार ने उनके आत्मा की शांति व सद्गति से ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त किया है।
अधिवक्ता गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं  अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने नरेश सेवक को नेक दिल एवं बेबाक इंसान बताते हुए कहा कि उनके निधन से नगर में अधिवक्ता संघ के साथ ही शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है तथा हम सभी प्रभु से उनके आत्मा की शांति और सद्गति के लिए प्रार्थना करते हैं।

Related Articles

Back to top button