छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सक्ती पुलिस व गौसेवा समिति की सराहनीय पहल

रात्रि में सड़क पर बैठे गोवंश की दृश्यता बढ़ाने हेतु लगाई गई रेडियम पट्टियाँ

सक्ती:  31 जुलाई  को सक्ती पुलिस और गौसेवा समिति सक्ती के संयुक्त तत्वावधान में एक सराहनीय अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य सड़क पर बैठे गोवंश से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। इस अभियान के अंतर्गत रात के समय सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को कम करने हेतु नगर क्षेत्र में विचरण करने वाले गोवंश को रेडियम पट्टियाँ पहनाई गईं।

इस अभिनव पहल के माध्यम से रात्रि के अंधेरे में वाहन चालकों को दूर से ही गोवंश दिखाई देंगे, जिससे वे सतर्क रह सकेंगे और समय रहते दुर्घटना से बचाव संभव हो सकेगा। रेडियम पट्टियाँ लगाने से गोवंश की दृश्यता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे न केवल गोवंश की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों की जान-माल की भी रक्षा की जा सकेगी।

सक्ती पुलिस द्वारा जनसुरक्षा और पशु कल्याण के क्षेत्र में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं, जो समाज के लिए प्रेरणादायी हैं।

सक्ती पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस जागरूकता अभियान में सहयोग करें और गोवंश व सड़क सुरक्षा के इस पुनीत कार्य में भागीदार बनें।
गौवंश की रक्षा कार्य में यातायात सक्ती पुलिस से निरीक्षक कमल किशोर महतो प्रधानरक्षक संदीप साहू आरक्षक डिलेश्वर साहू आरक्षक रघुराज आरक्षक शिव सेमिल एवं गौवसेवा समिति का विशेष योगदान रहा

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button