सीईओ वासु जैन नियुक्त किए गए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी
सक्ती
,/ सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रथम चरण में आज 08 अप्रैल मंगलवार से आमलोगों से उनकी समस्याओं और मांगों के निराकरण के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है l सुशासन तिहार 2025 के तहत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने तथा विकास कार्यों में गति लाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने जिला स्तरीय, अनुभाग स्तरीय, जनपद स्तरीय और ग्रामपंचायत स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। जारी आदेश के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती श्री वासु जैन (आई.ए.एस) को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्ती श्री अरूण कुमार सोम, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मालखरौदा श्री रूपेन्द्र पटेल और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डभरा श्री बालेश्वर राम को अनुभाग स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती श्रीमती प्रीति पवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर सुश्री वर्षारानी चिकनजुरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा श्री संदीप कश्यप और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डभरा श्री सी.के आदिले को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक को संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है l