छत्तीसगढ़सक्ती

मौलीश्वर महादेव का हुआ पंच दीप आरती एवं हनुमान चालीसा


सक्ति/- नगर के कलाकार जो लग भग सभी त्यौहार पर कुछ अलग और नया नया कार्य कर लोगो को आकर्षित करते है इसी संबंध में अमित तम्बोली ने बतलाया कि उनके शॉप में एक सवा इंच की शिवलिंग है उसका नाम मौलीश्वर महादेव है इस महादेव में प्रति दिन अभिषेक करके उस पर अलग अलग देवी देवताओं की छाया छवि अंकित कर उसकी पूजा आरती करते हुये लग भग 800 दिन हो गये है इन सभी श्रृंगार की छाया छवि मोबाईल में सुरक्षित रखी हुई है तम्बोली जी ने बतलाया कि 11-03-2025 दिन मंगलवार की सुबह मौलीश्वर महादेव में अभिषेक करने के बाद उनके मन मे विचार आया कि सक्ति के थाना परिसर हनुमान गेट के पास श्री सिद्ध हनुमान मंदिर है उस मंदिर की हनुमान जी की छवि मौलीश्वर महादेव पर अंकित करनें में जुट गये लग भग 60 मिनट के प्रयास के बाद 95 प्रतिशत मिली जुलती तस्वीर बन गई फिर तस्वीर को देख हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी को अपने मंदिर परिवार के सदस्यों सही मौलीश्वर महादेव में बने हनुमान जी की छवि दर्शन कर पंच दीप की आरती एवं हनुमान चालीसा करने को आमंत्रित किये पुजारी वैष्णव जी ने निमंत्रण को स्वीकार कर निशित समय पर पूरे ग्रुप सहित पहुँच कर पंच दीप आरती किये तम्बोली परिवार के साथ हनुमान मंदिर के पुजारी सहित सभी सदस्यों ने आरती कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किये एवं भोग प्रसाद चढाये श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी सहित सभी सदस्यों ने मौलीश्वर महादेव पर हनुमान जी की छाया छवि देख कर प्रसन्न हुये एवं अनूठे कला की सरहाना किये
अमित तम्बोली न बतलाया कि 14 तारीख को होली के लिये एक अनोखे अलग ड्रेस बना के रखे है जिसके पहनाने के बाद लोग बाग देख कर खुश हो जायेंगे एवं उन्हों ने बतलाया कि इस विशेष ड्रेश के साथ फोटो क्लिक के लिये आप अपने पास बुलवा कर सेल्फी भी ले सकते है।

image editor output image1762649166 17417839473595284273238884519848 kshititech

Related Articles

Back to top button