छत्तीसगढ़धर्मसक्ती

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के ९४ वीं महाआरती में पंडित मोहन महाराज हुए शामिल

महाआरती हिंदू जागरण की दिशा में महती कदम …  चितरंजय पटेल

सक्ती  नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार में २०२५ की प्रथम एवं ९४ वीं महाआरती में शामिल पंडित मोहन महाराज श्रीधाम वृन्दावन रायपुर के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित तिवारी ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
पंडित मोहन महाराज ने कहा कि प्रभु कृपा से महाआरती में शामिल होना सौभाग्य की बात है जिसके लिए हनुमान परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबके मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।
इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि महाआरती हिंदू जागरण की दिशा में महती कदम है, जिसके लिए हनुमान परिवार का पहल अनुकरणीय है।
  मंगलवार की ९४वें महाआरती के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से पाठ किया गया।
साथ ही  हनुमान जी का सुबह श्रृंगार महेंद्र लता गबेल तथा भोग प्रसाद यातायात थाना, नंद किशोर तंबोली के द्वारा चढ़ाया गया तथा सिंदुराभिषेक सावित्री यादव, राम गोपाल देवांगन, नितिन सोनी व सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, गीतेश पांडे, खुशबू गबेल, प्रथम शर्मा की ओर से कराया गया।
मंगलवार की महाआरती में नगर पालिका नव निर्वाचित अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने इलेक्ट्रॉनिक घंटी भेंट किया वहीं सौमित्र न्यूज के संपादक राजीव लोचन सिंह ने श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार को प्रयाग राज से लाए गंगा जल भेंट किया गया।

Related Articles

Back to top button