छत्तीसगढ़राजनीतिसक्तीसामाजिक

ग्राम पंचायत केरीबंधा से श्रीमती ललिता सिदार सरपंच निर्वाचित. …

सक्ती । जिला मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत केरीबंधा से श्रीमती ललिता सिदार सरपंच निर्वाचित हुई है, इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर 83 वोट से प्रचंड जीत हासिल की है ।
नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती ललिता सिदार ने जीत का श्रेय ग्रामीणजनों तथा अपने कार्यकर्ताओं को देते हुए उनका दिल से आभार व्यक्त किया है , नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती ललिता ने कहा कि ग्राम केरीबंधा के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगी और मूलभूत समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करेंगी, ग्राम पंचायत केरीबंधा के सभी पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिले गांव में ट्रांसफार्मर लगवाने, सीसी रोड एवं नाली निर्माण करवाना उनकी प्राथमिकता में है । नवनिर्वाचित सरपंच को ग्रामीण जनों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए उन्हें फूल माला , गुलाल एवं मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । इस अवसर पर अमित पटेल (नवनिर्वाचित पंच), राजकुमार सिदार, अजय पटेल ,चुडामणी सिदार, लिलेश, समेलाल बरेठ, मोतीलाल सिदार, ओंकार पटेल, महेंद्र सिदार, तोष राम पटेल, दुलार सिदार, विदेशी सिदार, खुशी पटेल, त्रिलोचन पटेल, महेंद्र पटेल, चंद्रभान पटेल ,बहार सिह सिदार ,राजेंद्र बरेठ सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button