सक्ती बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल द्वारा दृष्टि बाधित स्कूल एवं नवजीवन मूकबधिर स्कूल, सक्ती में प्रतिमाह नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम की ड्यूटी लगाई गई है।
विगत दिनों स्वयं सीएमएचओ डॉ. पूजा अग्रवाल एवं डीपीएम कीर्ति बड़ा ने विद्यालयों का दौरा कर बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की विस्तृत जांच की थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के लिए नियमित मेडिकल चेकअप की आवश्यकता को देखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तय अंतराल पर भेजे जाने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ ने बताया कि बच्चे विशेष संवेदनशील होते हैं, इसलिए समय-समय पर उनकी स्वास्थ्य जांच अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि किसी भी स्वास्थ्य समस्या का समय रहते निदान कर उचित उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा गया कि इस निर्णय से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा ।
यह कदम जिले में विशेष जरूरतों वाले बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।





