सक्ती ग्राम पंचायत ने ग्राम में महुआ शराब बनाने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया है। फिर भी कुछ व्यक्तियों द्वारा पंचायत के निर्णय के विरुद्ध छिपकर महुआ शराब निर्माण किया जा रहा है। आबकारी विभाग के सहयोग से आज 8 नवम्बर को हरदी में अलग अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें
बोरई नदी किनारे ग्राम हरदी में अलग अलग स्थानों पर महुआ शराब निर्माण स्थल पर 71बोरी प्रत्येक में 20 किलो महुआ लाहन 1420 किलो महुआ लाहन लावारिस हालत में बरामद किया गया।जिसे मौके पर ही सैंपल लेकर नष्ट किया गया। साथ ही 100 लीटर महुआ शराब लावारिस बरामद किया गया। प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में ग्राम पंचायत हरदी सरपंच , उपसरपंच,पंच , कोटवार सहित भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ आबकारी विभाग से सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल, आबकारी उपनिरीक्षक घनश्याम प्रधान,कोमल सिदार सहित आबकारी आरक्षकों की टीम सम्मिलित रही।
99 1 minute read





