सक्ती कलेक्टर के निर्देश और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में दिनांक 4/10/25 को वार्ड नंबर 8 लवसरा थाना बाराद्वार में सतीश कुमार खूंटे सतनामी पिता फिरंगी सतनामी के द्वारा भारी मात्रा में महुआ शराब बेचने की मुखबिर सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल ने पहले छद्म खरीददार से महुआ शराब की खरीदारी कराई , महुआ शराब बिक्री की पुष्टि होने पर सतीश कुमार खूंटे के घर के एक कमरे में छिपा कर रखा 2 जरीकेन में 10 लीटर और ग्राहकों को बेचने के लिए तैयार 5 नग महुआ पाउच प्रत्येक में 200 मिली इसप्रकार कुल 11 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम में आबकारी मुख्य आरक्षक रघुनाथ पैकरा , परसराम कहरा, कमलेश,बसंती चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।
38 1 minute read





