भारत स्काउट्स एंड गाइडस् के स्थापना के 75वीं वर्षगांठ तथा वन्देमातरम के 150वीं जयंती पर जिलामुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल ने दिया अनुशासन एवं राष्ट्रप्रेम का सन्देश
सक्ती भारत स्काउट एवं गाइड की 75वीं स्थापना दिवस के अवसर पर 7 नवम्बर को शासकीय हाई स्कूल परसदा खुर्द, सक्ती में जिला स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय गजेंद्र यादव जी के निर्देशानुसार, भारत स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त माननीय इंद्रजीत सिंह खालसा जी तथा राज्य सचिव जितेंद्र साहू जी के मार्गदर्शन एवं निर्देशनुसार संपन्न हुआ।
इस अवसर पर, जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती डॉक्टर कुमुदिनी बाघ द्विवेदी के निर्देशन तथा आदेशानुसार जिला कार्यालय से जिला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज जी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
सर्वधर्म प्रार्थना के आयोजन के पश्चात, जिले में नशा मुक्ति अभियान की आधिकारिक शुरुआत की गई। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों को श्री अंकित अग्रवाल ज़ी द्वारा नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई। स्थापना दिवस के इस महत्वपूर्ण मौके पर, भारत स्काउट एंड गाइड परसदा खुर्द के छात्र-छात्राओं ने एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली के दौरान, छात्रों ने नशा मुक्ति हेतु नुक्कड़ नाटक का भावपूर्ण मंचन किया, जिसके माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को प्रभावी ढंग से दर्शाते हुए इसके पुरजोर विरोध का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला परसदा खुर्द स्कूल एवं शासकीय माध्यमिक शाला के सभी बच्चों और उनके समस्त शिक्षकों ने भी नशा मुक्ति की शपथ ली। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्काउट और गाइड ने गांव को नशा मुक्त करने का संदेश देते हुए जागरूकता रैली के आयोजन में अपना अमूल्य सहयोग दिया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत परसदा खुर्द से अध्यक्षता कर रहे जनपद सदस्य सत्य प्रकाश महंत , विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा कार्यालय से विकास तिवारी जी, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रूपेश पटेल जी, श्री सुखलाल बैरेठ जी, श्री मानसाय सिदार जी, श्री राजाराम जी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 7 नवम्बर 2025 कों ही वन्देमातरम की 150 वीं जयंती के तहत वन्देमातरम गीत का सामूहिक गायन किया गया।
शासकीय हाई स्कूल परसदा खुर्द की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती कमला दपी गवेल के नेतृत्व में तथा श्री राजेंद्र कुमार बेहरा, श्री लक्ष्मीनारायण क्षत्री, श्रीमती विनीता राठौर, श्री रूप सिंह राठिया, श्रीमती शकुंतला पटेल, मंजू चौहान के सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में इंदिरा दल से 20 गाइड, सुभाष दल 10 स्काउट और 116 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय के व्याख्याता श्री लक्ष्मी नारायण क्षत्री जी के द्वारा किया गया।






