सक्ती

टेमर में धूमधाम से मनाया गया दशहरा उत्सव,

सक्ती  सक्ती जिला अंतर्गत  ग्राम पंचायत टेमर में 2 अक्टूबर को धूम धाम से मनाया गया दशहरा उत्सव, पंचायत के द्वारा ऊगेश्वर पटेल के घर के पास बेरियर, चौक समलाई ,चौक स्कूल पारा, भाटापारा में शांति पूर्वज रावण दहन दुर्गा पूजा समिति के द्वारा किया रावण दहन , कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम टेमर के समस्त जन मानस का टेमर के लोकप्रिय एवं समाजसेवी सरपंच चन्द्र कुमार सोनी ने  हृदय से आभार व्यक्त किया,, इस अवसर ग्राम पंचायत टेमर के पंच टंकेश्वर पटेल सभापति जनपद पंचायत सक्ती, उप सरंपच योगिता घनश्याम पटेल रथ राम पटेल अधिवक्ता मनोज पटेल, जगदेव पटेल, सक्ती पुलिस विभाग के स्टाफजनों का  एवं ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग मिला।

image editor output image1322327628 17594633402021034968970403364359 kshititech

Related Articles

Back to top button