
सक्ती प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी टीम गरबा कार्निवल द्वारा गरबा डांस नाईट का भव्य आयोजन किया गया, जिसमे हज़ारो नगरवासीयो एवं आसपास के गाँव एवं शहरों से पहुँचे नागरिकों ने मातारानी के भक्तिमय गानो पर गरबा किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी द्वारा दीप प्रज्वलन तथा माँ दुर्गा की महाआरती कर गरबा नाईट का शुभारंभ किया गया, महाआरती विख्यात पंडित श्री भोलशंकर तिवारी जी एवं श्री कृष्णा तिवारी जी द्वारा करवायी गयी जिसमे सभी पार्षद गण एवं समारू राम देवांगन जी एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
गरबा कार्निवल में लोग अलग-अलग अंदाज और थीम पर सज-धजकर गरबा करने पहुचे,गरबा इवेंट में अभिनेत्री एल्सा घोष की मौजूदगी ने माहौल को और उत्सवपूर्ण बना दिया।एल्सा घोष के साथ गरबा नृत्य का आनंद लेने सक्ति के आसपास एवं दूर दूर के शहर एवं ग्रामों से भी भारी संख्या में नागरिक गण पहुंचे ।
डीजे यम को लेके युवाओं में बहुत भारी उत्साह दिखा । थोड़ी बहुत बारिश होने के बाद भी जनता का उत्साह में बिलकुल भी कमी नहीं आई जिसके लिए पूरी टीम ने सभी जनता का दिल से आभार प्रकट किया ।
इस शानदार एवं सफलतम गरबा कार्निवल के आयोजक देवेंद्र देवांगन, डोमेन देवांगन,पीहू चन्द्रा, लक्ष्मण देवांगन,राजेश देवांगन, दीपेश देवांगन, ओमेश देवांगन ,ओम देवांगन ,लोकेंद्र देवांगन,मयंक ठाकुर,आयुष देवांगन,अजय देवांगन ,पिंटू देवांगन,आकाश यादव,पवन चंद्रा और उनकी टीम रही जिन्होंने कार्यक्रम को मेहनत से सफल बनाया।
टीम गरबा कार्निवल ने सफल आयोजन के लिए सभी स्पॉन्सर्स और अपने सभी वॉलंटियर्स के साथ सभी सरकारी विभागों एवं विशेष रूप से पुलिस विभाग को सहृदय अपना आभार व्यक्त किया ।





