सक्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नगर का नजारा बेहद अनोखा रहा। इस बार केक काटने कोई बड़ा नेता नहीं बल्कि एक नन्हा बालक पहुँचा, जिसने सभी का दिल जीत लिया। नगर के छोटे से बालक कुणाल कृपलानी ने खुद को प्रधानमंत्री मोदी के अंदाज़ में तैयार किया-कुर्ता, जैकेट और वही आत्मविश्वास भरी मुस्कान।

हनुमान मंदिर परिसर में जब कुणाल ने मंच पर आकर केक काटा तो तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। छोटे-छोटे हाथों से बड़े सपनों का संदेश देते कुणाल ने कहा- “मोदी जी जैसा बनकर ही देश की सेवा करनी है।”
मंदिर का वातावरण देशभक्ति और उत्सव से भर गया। पूजन-अर्चन और प्रसाद वितरण के बीच ‘मोदी है तो मुमकिन है’ जैसे नारे गूंजते रहे।
इस रोचक और भावुक पल के साक्षी बने भाजपा के वरिष्ठ नेता -राम अवतार अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सिंधु समाज के अध्यक्ष एवं समाजसेवी सुरेश कृपलानी, भवानी तिवारी,, धनंजय नामदेव, लखन नामदेव, अमन डालमिया, मनोज सोनी, कमल अग्रवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।





