छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

आजाद गणेश उत्सव समिति बाराद्वार के प्रथम पुरस्कार विजेता रहे सुरज खूंटे

सक्ती/बाराद्वार   आजाद गणेश उत्सव समिति बाराद्वार के द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी गणेश उत्सव धूमधाम से बनाया गया । एवं हर साल की भांति इस वर्ष भी लॉटरी ड्रा का आयोजन भी रखा गया था जिसमें इस वर्ष के प्रथम पुरस्कार के विजेता नगर पंचायत बाराद्वार में पदस्थ जे सी बी ऑपरेटर सुरज खूंटे के नाम पर प्रथम पुरस्कार लकी ड्रा के द्वारा आया जिसको आजाद गणेश उत्सव के वार्ड नंबर 8 पवन बंसल के हाथों से दिया गया इसकी खबर मिलते ही सूरज कुटे के शुभचिंतकों मे भारी हर्ष व्याप्त हुई एवं सूरज खूंटे को मिलकर बधाई भी दी बधाई देने वालों में सबसे पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला के जिला अध्यक्ष अर्जुन राठौर एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विजय सूर्यवंशी वर्तमान अध्यक्ष नारायण कुर्रे उपाध्यक्ष जितेश शर्मा बबलु साहु समस्त स्टाफ ने सूरज खूंटे को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button