छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

सक्ती के होनहार कलाकार अमित ने पेंसिल से बनाया पंडाल,

सक्ती  गणेश चतुर्थी पर्व देश विदेशो में बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। सभी गली मोहल्ले घरों में भी गणपति जी की छोटी बड़ी प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण का सिलसिला चल रहा है।
वहीं सक्ती के  होनहार कलाकार अमित तम्बोली जो समय समय मे अपनी कला का प्रदर्शन करते रहते है। वे लगातार 11 वर्षों से छोटे से मात्र 36 इंच लंबा × 24 इंच चौड़ा और 36 इंच के लग भग ऊँचा पंडाल बनाते है,वे इस बार कलर पेनिसल से गणेश जी का पंडाल बना कर गणपति जी का स्थापना किये है। इस पंडाल को  बनाने में उपयोग मे आने वाला सामान इस प्रकार है। लगभग 6885 नग कलर पेनिसल पार्टिकल बोर्ड, कार्ड बोर्ड, ग्लू सटीक से तैयार किया गया है। इस पंडाल को बनाने मे लगभग 84 घंटे का समय लगा है एवं इस कार्य मे अक्षत तंबोली के साथ पूरा परिवार का सहयोग रहा। एवं मानस अग्रवाल जी (शिव बुक सेंटर) के द्वारा कलर पेनिसल का सहयोग प्राप्त हुआ
27 अगस्त को दोपहर 2 बजे सक्ती के प्रख्यात पंडित हरनारायण पाण्डेय जी के सानिध्य में किया गया । इसमे मुख्य यजमान अक्षत तम्बोली बने एवं श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार शामिल हुये पूजा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया फिर भाक्त गणेश जी के दर्शन कर बड़े बारिकी से कलर सीस पेनिसल से बने गणेश का निरीक्षण करने में लगे रहे। प्रति दिन संध्या को एक अलग पंडित जी को आमंत्रित कर आरती करनें का प्रयास किया। प्रथम दिवस संध्या आरती में  पंडित श्री भोलाशंकर तिवारी जी के सानिध्य में किया गया एवं सम्पूर्ण तम्बोली परिवार के साथ दर्शन करने भक्त भी अधिक संख्या में शामिल हुये।

Related Articles

Back to top button