चुनावछत्तीसगढ़राजनीतिसक्ती

पालिका अध्यक्ष पद के लिए आटो रिक्शा छाप को लेकर नगरवासियों में जबरदस्त उत्साह…

नगरवासियों का स्नेह देख भावुक हुए श्याम
सक्ती। 11 नवंबर को संपन्न होने जा रहा नगर पालिका चुनाव के लिए सक्ती में जोरदार माहौल निर्मित हो गया है। यहां त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है लेकिन तीनों में निर्दलीय प्रत्याशी का जोर सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व समाजसेवी के रूप में जनता के बीच अपनी पहचान बना चुके श्याम सुंदर अग्रवाल आटो रिक्शा छाप से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है। पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल ने 9 फरवरी रविवार को शहर के वार्ड नंबर 6  व 7  में सघन जनसंपर्क किया एवं आटो छाप मे अधिक से अधिक संख्या में वोट डाल कर भारी मतों से जीताने की अपील नगरवासियों से की। इस अवसर पर महिलाओं पुरुष तथा युवाओं की भारी भीड़ देखी गई सभी ने एक स्वर में जीत की रही श्यामू भैया आटो छाप जिंदाबाद के नारे लगाए। चुनाव प्रचार के दौरान वार्डवासियों ने प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल का जोश उमंग उत्साह के साथ स्वागत किया। श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि मैं अध्यक्ष पद के लिए आटो छाप से खड़ा हुआ हूं मैं आप सब लोगों का आशीर्वाद मांगने आया हूं। आप सभी के सहयोग से जीतकर पूरे सक्ती नगर पालिका में विकास की गंगा बहायेंगे। इस अवसर पर उनके साथ अमित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, कमल अनुराग, सोनू कुरैशी, पवन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राधे अग्रवाल, मुकेश सांई कंप्यूटर, रामेश्वर सोनी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मतदाता उपस्थित रहे।
गौरतलब हो कि नगर पालिका परिषद शक्ति के 11 फरवरी को होने वाले मतदान में अध्यक्ष पद हेतु कुल 7 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें भाजपा से चिराग अग्रवाल, कांग्रेस के पंजा छाप से रीना अग्रवाल, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्यामसुंदर अग्रवाल आटो छाप, बहुजन समाज पार्टी से रामदिन टंडन हाथी छाप, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आरी छाप से श्रीमती रमाबाई सिदार, आम आदमी पार्टी के झाड़ू छाप से संतोष कुमार एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चाय की केटली छाप से दीनदयाल खेतान कमांडो है। सभी प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया है तो वहीं शहर में भी अब प्रचार अभियान तेज हो गया है एवं जगह-जगह होर्डिंग नजर आने लगे हैं तो वहीं सड़कों पर डीजे वाहन एवं प्रचार वाहन घूमने लगे है। इन सबके बीच श्याम सुंदर अग्रवाल का आटो रिक्शा छाप सबसे तेजी से आगे निकलता दिखाई दे रहा है।
———–

Related Articles

Back to top button