सक्ती सासंद खेल महोत्सव का शुभारंभ सरपंच एवं समाजसेवी ग्राम पंचायत टेमर चन्द्र कुमार सोनी ने ग्राम टेमर में किया, ग्राम केरीबंधा बोईरडीह सोठी अर्जुनी सपनाईपाली लिमतरा नवापारा कला एवं हरदा के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया कार्यक्रम प्रभारी मधुसूदन पटेल करारोंपन अधिकारी ललित साहू, संजू महिलागे रामनारायण सिदार फ़नेंद्र दर्शन मोहन प्यारे पटेल घनश्याम पटेल शिवनारायण पटेल रामकुमार देवांगन एवं महिला समूह के बहने उपस्थित थी। श्री सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खेल भावना से खेले और अपने अपने ग्राम का नाम रोशन करे।





