छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

ग्राम पंचायत पोता में मनाया गया सुशाशन दिवस

मालखरौदा/पोता  माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व मे सुशासन दिवस गांव गांव मे मनाया जा रहा है । उसी कड़ी के तहत सक्ति जिला मुख्यालय अंतर्गत  ग्राम पंचायत पोता मे जनपद सदस्य नितिन दिव्या गबेल के नेतृत्व मे 10 अप्रेल को घर घर जा कर साशन के योजना की जानकारी दी गयी और गांव के लोगो का पंचायत भवन जाकर उनका आवास, जॉबकार्ड, शौचालय पेंशन का फार्म भी भरा गया जिसमे सरपच उपसरपंच पंच एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button