छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

आशीर्वाद-                              “खाटू वाले श्याम बाबा खाटू से लीले घोड़े पे होकर सवार 4 अप्रैल को आएंगे सक्ती”

image editor output image 802394007 17436574448906739710602022960667 kshititech

सक्ती:- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम प्रेमियों के लिए श्याम अखाड़ा का आयोजन नगर की प्रतिष्ठित फर्म मांगेराम मानस अग्रवाल के द्वारा अपने निवास “श्याम कुटीर” (जिंदल प्लाजा के पीछे) में श्याम भजन का आयोजन रखा गया है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेश से भी श्याम प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है आयोजक परिवार एवं श्याम प्रेमियों के द्वारा बाहर से आने वाले सभी श्याम प्रेमियों के रुकने एवं भोजन प्रसादी की व्यवस्था की हुई है।पूरे शहर को बाबा के बैनर पोस्टर से सजा दिया गया है। जिसमें महाराज श्री मानवेंद्र सिंह चौहान (मंत्री )निज मंदिर श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम का पावन सानिध्य सभी श्याम भक्तों को मिलेगा साथ ही देश के जाने माने सुप्रसिद्ध भजन सम्राट अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस वर्ष सुप्रसिद्ध भजन गायक राज पारिक , मोनू सुल्तानिया,लव अग्रवाल,राज गुरु (कोलकाता) आयुष सोमानी (जयपुर) के द्वारा बाबा के मीठे मीठे भजनों से भक्तों को रिझाएंगे।महाराज श्री मानवेंद्र सिंह चौहान मंदिर ट्रस्ट के मंत्री बनने के बाद उनका पहली बार सक्ती नगर में आगमन होगा। आयोजक परिवार के श्याम प्रेमी मानस अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो साल से श्याम प्रेमी मानस अग्रवाल के निज निवास में आशीर्वाद श्याम भजन में छत्तीसगढ़ ही नई पूरे भारत वर्ष से श्याम प्रेमी भजनों का रसपान करने सक्ती आते है ।इस आयोजन में सक्ती नगर के समस्त श्याम प्रेमी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है एवम विगत सालों में फागुन एकादशी में जैसा खाटू धाम में श्याम बाबा का श्रृंगार होता है।वैसे ही प्रतिपूर्ति में बाबा यहां विराजमान होते है जो की सभी श्याम प्रेमियों को मन को लुभाते है ।श्याम संकीर्तन के इस आयोजन में पूरे सकती के श्याम प्रेमी कई दिनों से लगे हुए है, बाबा के दरबार के सजावट के लिए कलकता से 20 लोगो की टीम आई है ।दरबार जो बन रहा है वह अपने आप में प्रथम बार बन रहा है जो की आकर्षण का के केंद्र होगा ।इस साल भी बाबा के श्रृंगार के पुष्प कोलकाता, मुंबई , बैंगलोर , पूना और थाईलैंड से आ रहे है । और नगर के सभी श्याम प्रेमी आयोजन को सफल बनाने हेतु तैयारी में दिल जान से जुटे हुए है।श्याम प्रेमी मानस अग्रवाल ने सभी श्याम प्रेमियों से इस पावन बेला में आने का और बाबा को रिझाने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button