आरोपीगण :–
01. करन भिंडवानी पिता घनश्याम दास भिंडवानी उम्र 28 वर्ष निवासी साई मंदिर के पास सक्ती।
02. निखिल शर्मा पिता राजकुमार शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी हटरी चौक सक्ती
जप्ती:-
01. मोबाईल oneplus 11R 5G काला रंग कीमती करीबन 20000₹
02. मोबाईल NOTHING PHONE 3A सफेद रंग कीमती करीबन 20000₹
सक्ती
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे) द्वारा अवैध रूप से जुआ, सट्टा खेलाने/खेलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती श्री मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के नेतृत्व में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा है कि दिनांक 27.03.2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि करन भिंडवानी बंधवा तालाब पचरी में आईपीएल के मैचों में अपने मोबाईल के माध्यम से आनलाईन रूपये पैसो का दाव लगाकर बीग विकेट के माध्यम से अंक लिखकर सटटा नामक जुआ खेल रहा है कि हमराह स्टाफ एवं गवाहान के मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया जो बंधवा तालाब पचरी के पास एक व्यक्ति उपस्थित मिला तथा अपने मोबाईल में आनलाईन सटटा बीग विकेट के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खेलते हुये मिला जिसे पूछताछ करने अपना नाम करन भिंडवानी पिता घनश्याम दास भिंडवानी उम्र 28 वर्ष निवासी साई मंदिर के पास सक्ती का रहने वाला बताया जो आनलाईन बिग विकेट, सटटा खेलना तथा उसके वाटसअप में सट्टा से संबंधित चैटिंग करना बताया गया। करन भिंडवानी द्वारा बिग विकेट सट्टा खेलना स्वीकार किया। जिसके संबंध में नोटिस देने पर कोई वैध लाईसेंस नही होना लिखकर दिया तथा आनलाईन सटटा खेलने में उपयोग किया गया अपना मोबाईल oneplus 11R 5G काला रंग का जिसमे जियों का सिम लगा है। जिसे चेक करने पर आनलाईन सटटा ऐप बिग विकेट नामक ऐप होना तथा ऐप के माध्यम से आनलाईन रूपये पैसो का दाव लगाकर आईपीएल के मैचों में सट्टा खेलना पाया गया। मोबाईल oneplus 11R 5G काला रंग कीमती करीबन 20000 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी करन भिंडवानी का कृत्य धारा 07 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफतार किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 27.03.2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि निखिल शर्मा पिता राजकुमार शर्मा बंधवा तालाब के पास आईपीएल के मैचों में आनलाईन रूपये पैसो का दाव लगाकर 11 XLASER के माध्यम से अंक लिखकर सटटा नामक जुआ खेल रहा है कि सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान में जाकर रेड कार्यवाही किया। जो बंधवातालाब के पास एक व्यक्ति उपस्थित मिला तथा अपने मोबाईल में आनलाईन सटटा 11 XLASER के माध्यम से जुआ खेलते हुये मिला जिसे पूछताछ करने अपना नाम निखिल शर्मा पिता राजकुमार शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी हटरी चौक सक्ती का रहने वाला बताया जो आनलाईन 11 XLASER, सटटा खेलना तथा उसके वाटसअप में सटटा से संबंधित चैटिंग करना बताया गया। निखिल शर्मा द्वारा 11 XLASER सटटा खेलना स्वीकार किया। जिसके संबंध में नोटिस देने पर कोई वैध लाईसेंस नही होना लिखकर दिया तथा आनलाईन सटटा खेलने में उपयोग किया गया अपना मोबाईल NOTHING PHONE 3A सफेद रंग का जिसमे जियों का सीम लगा है को चेक करने पर आनलाईन सटटा ऐप 11 XLASER नामक ऐप होना तथा ऐप के माध्यम से आनलाईन रूपये पैसो का दाव लगाकर आईपीएल के मैचों में सट्टा खेलना पाया गया। मोबाईल NOTHING PHONE 3A सफेद रंग कीमती करीबन 20000 को जप्त किया गया। आरोपी निखिल शर्मा पिता राजकुमार शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी हटरी चौक सक्ती का कृत्य धारा 07 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफतार कर विधिसम्मत कार्यवाही किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी मनीष कुंवर निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी (थाना प्रभारी सक्ती), सउनि रामकुमार रात्रे, प्र.आर. शब्बीर मेमन, तेजकुमार गबेल, संजीव शर्मा, प्रेम राठौर, अशोक कर्ष, मनोज जाना व आर. फारूख खान, कपील साण्डे, पवन सांडे, खगेश्वर राठौर, यादराम चंद्रा, प्रमोद खाखा, शारदा प्रसाद मिरी, परमेश्वर मिरी, विनोद कटकवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।