सक्ती मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा की नवीन कार्यकारिणी गठन हेतु एक बैठक 22 मार्च को हटरी धर्मशाला पर सम्पन्न हुई जिसमें आगमी नए सत्र 2025-26 के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार नए अध्यक्ष के रूप में मनीष कथुरिया को चुना गया
इस दौरान काफी संख्या में मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा के सदस्यगण मौजूद रहे एवं नवनीत अध्यक्ष मनीष कथूरिया ने कहा कि आने वाले दिनों में मंच के सक्ती संगठन को मजबूत बनाने तथा सक्ती शहर के युवा मारवाड़ी सामाज के साथियों को संगठन की मुख्यधारा से जुड़ कर सदस्यता विस्तार पर घ्यान दिया जाएगा एवं मंच के राष्ट्रीय तथा प्रांतीय स्थाई -अस्थाई प्रकल्प तथा समय-समय पर निर्देशित कार्यक्रमों का तत्त्परता के साथ शाखा स्तर पर कियान्वयन किया जाएगा एवं मंच द्वारा पूर्व में स्थापित स्थाई प्रकल्पों के भी बेहतर संचालन के लिए नियमित रूप से घ्यान दिया जाएगा इस अवसर पर युवा मंच के
हरिओम अग्रवाल, कन्हैया गोयल,सुधीर सराफ, राजकुमार अग्रवाल (राजू), प्रकाश अग्रवाल (ट्राली), मुकेश अग्रवाल,रवि अग्रवाल,मुकेश बंसल,अनुराग जिंदल,मानस अग्रवाल, गजेंद्र डालमिया,अनिल सराफ,राकेश अग्रवाल,रितेश अग्रवाल(मुन्चु),शैलेश अग्रवाल(लाख), अंकित अग्रवाल,विशाल शर्मा,राजीव अग्रवाल,अमन गर्ग,उपस्थित रहे।
Show quoted text

17 1 minute read