विद्यार्थियों को लाने ले जाने में लापरवाही ना बरतने के दिए गए सख्त निर्देश सक्ती,/ कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी जांजगीर-चांपा व सक्ती श्री गौरव साहू एवं सहायक उपनिरीक्षक परिवहन उड़नदस्ता श्री सुनील उपाध्याय द्वारा सक्ती जिले के प्राइवेट स्कूलों का सघन जांच किया गया। सक्ती जिले के जैजैपुर विकासखण्ड के तीन प्राईवेट स्कूल संस्कार सेंट्रल एण्ड संस्कार भारती स्कूल जैजैपुर, उर्मिला पब्लिक स्कूल जैजैपुर एवं जीएससी पब्लिक स्कूल जैजैपुर का जांच किया गया। जांच के दौरान उर्मिला पब्लिक स्कूल के एक वाहन में कमी पायी गई ,जिसके लिए 2000 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया तथा सभी स्कूल संचालकों को बच्चों के लाने ले जाने पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करने के सख्त निर्देश दिये गये। परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के सभी प्राईवेट स्कूलों में भी परिवहन विभाग द्वारा लगातार जांच की जाएगी।
17 1 minute read





