छत्तीसगढ़सक्तीसामाजिक

वरिष्ठ जनों का सम्मान – सक्ती में शालीनतापूर्वक मना अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

सक्ती  वरिष्ठ जन हमारे समाज की अनमोल धरोहर हैं, उनका सम्मान करना हम सबका प्रथम कर्तव्य है। इसी भावना को जीवंत करते हुए  दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को सामुदायिक भवन सक्ती में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े रहीं, वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अध्यक्षता करते हुए अपने व्यक्तित्व और संवेदनशील उद्बोधन से कार्यक्रम को नई ऊँचाई दी। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, सेवानिवृत्त गुरुजी चिंताराम जांगड़े, डॉ. डी.डी. मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, स्टेट बैंक सक्ती की मुख्य प्रबंधक राखी गोयल, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी सोनी, फेडरेशन प्रमुख संरक्षक रमेश तिवारी सहित अनेक गणमान्यजन मंचासीन रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य गीत और श्रीमती संयोगिता रात्रे के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद वरिष्ठ जनों के लिए शासन की योजनाओं की जानकारी उप संचालक सुनील मिश्रा ने विस्तार से दी। सेवानिवृत्त प्रधान पाठक चिंताराम जांगड़े ने अपने संघर्षपूर्ण जीवन की प्रेरणादायी गाथा सुनाकर सभी को भावुक कर दिया।

मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि “वरिष्ठजन समाज की रीढ़ हैं, उनके अनुभव और मार्गदर्शन से ही हमारा समाज आगे बढ़ता है।”

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में सबका दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को “वरिष्ठ जन सम्मान” नाम देना अधिक उचित होगा, क्योंकि 60 वर्ष से ऊपर कोई वृद्ध नहीं होता, वे तो हमारे मार्गदर्शक और जीवन प्रेरक हैं।

उन्होंने आगे बताया कि अपने पहले अध्यक्षीय कार्यकाल में उन्होंने “बिसाहू दास श्यान सदन” का निर्माण करवाया था, जो आज वरिष्ठजनों के मनोरंजन और संवाद का प्रमुख केंद्र बन चुका है। उन्होंने सभी बुजुर्गों को संदेश देते हुए कहा – “वहां जाइए, अपनों के साथ समय बिताइए, और अपने जीवन को खुशहाल बनाइए। जीवन का हर क्षण उत्सव है, और वरिष्ठ जन समाज की शान हैं।”

कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान हुआ, जिन्हें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए अभिनंदन-पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
कार्यक्रम का सफल संचालन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज ने किया।

इस गरिमामय कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल अपने सधे हुए विचारों और बुजुर्गों के प्रति सच्चे सम्मान भाव के कारण उनके उद्बोधन से माहौल तालियों से गूंज उठा।

Related Articles

Back to top button