सक्ती,। सक्ती की नवपदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CHMO) डॉ. पूजा अग्रवाल ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करते ही जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूती देने का संकल्प लिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक सक्ती में स्थायी जिला अस्पताल पूरी तरह शुरू नहीं हो जाता, तब तक सक्ति स्वास्थ्य केंद्र को अस्थायी रूप से जिला स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
मिलेगी बेहतर सुविधाएं: रिफर सेंटर नहीं, इलाज का केंद्र बनेगा सक्ती
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि सक्ति के मरीजों को रिफर करने की नौबत ही न आए। इसके लिए ब्लड बैंक, डायलिसिस, कैंसर थेरेपी और सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने की योजना है।
“हम शासन से मांग करेंगे कि सक्ती में इन महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाओं को स्वीकृति मिले ताकि नागरिकों को बाहर भटकना न पड़े। यह नगरवासियों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही संभव है।”
हर मरीज को सर्वोत्तम इलाज देना ही उद्देश्य
डॉ. अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि स्वास्थ्य विभाग में आने वाला हर मरीज हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारा प्रयास होगा कि हर व्यक्ति को समय पर और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले।
उन्होंने यह भी कहा कि जिले के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण जल्द ही किया जाएगा, ताकि हर जगह की समस्याएं जानकर समाधान किया जा सके।
हर हितग्राही को मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ
CHMO डॉ. पूजा अग्रवाल ने आयुष्मान भारत योजना पर विशेष बल देते हुए कहा कि “स्वास्थ्य विभाग का प्रयास रहेगा कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिले और कोई भी इलाज से वंचित न रहे।” इसके लिए जनजागरूकता और नियमित कैंप आयोजित किए जाएंगे।
स्वास्थ्य सेवा में जनभागीदारी को बताया आवश्यक
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और नगरवासियों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि “स्वास्थ्य व्यवस्था तभी सशक्त हो सकती है जब शासन, प्रशासन और समाज तीनों मिलकर काम करें।”