सक्ती/डभरा सक्ती जिला अंतर्गत कंवलाझर का बालक छात्रावास (आश्रम ) विगत 2 वर्षो से शिक्षको की कमी से जूझ रहा है आश्रम के अधीक्षक द्वारा कई बार मौखिक एवं लिखित में अपने संबंधित जिला कार्यालय में जानकारी देने बावजूद आज पर्यन्त तक शिक्षको की नियुक्ति नहीं हो पाई है । छात्र का नाम -हर्षवर्धन सिदार
पिता :- लखन लाल सिदार
माता :-ममता सिदार
स्कूल -शासकीय आदिवासी बालक आश्रम शाला कँवलाझर
प्रधान पाठक:- श्रीमती संतोषी चौहान
अधीक्षक-: श्री बलराम बरेठ
चयन -: एकलव्य आवासीय विद्यालय पालारीखुर्द
सीमित संसाधनों के बाद भी कँवलाझर के छात्र का चयन होना छात्र के मेहनत के साथ आश्रम के स्टॉफ के मेहनत का परिणाम है..।